Lecture- 9: Paper Writing as a Process: Mathematical Science
by Dr. by Dr. S.P. Yadav, Retd. Professor- Maths, Allahabad UP
Event: A National Level Interdisciplinary e-Workshop on ' Intellectual Property Rights and Research Skills' (01-05 March 2021)
Date: 05.03.2021
Organizer: Deptt. of English, Govt. Maharaja College, Chhatarpur (M.P.)
उक्त ब्याख्यान को देखने के लिए नीचे दी गई वीडियो लिंक पर क्लिक करें-
छतरपुर।महाराजा कॉलेज,छतरपुर में अंतर्विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला की संयोजक डॉ गायत्री ने बताया कि आज पांचवे और अंतिम दिन सिर्फ एक सत्र रखा गया जिसमें साइंस कॉलेज रीवा से गणित के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ.एस.पी .यादव को रिसोर्सपर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया। डा यादव ने विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्य के महत्व को उजागर करते हुए इसमें रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। इस सत्र की अध्यक्षता महाराजा कॉलेज के गणित के प्राध्यापक तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ आर के पांडेय ने की।
कार्यशाला के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ.एस.पी. जैन ने बताया कि आज के समापन समारोह में प्रेरणा कॉलेज नागपुर के डॉ प्रवीण जोशी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यशाला की विषयवस्तु बौद्धिक संपदा तथा शोध कौशल के बारे में बहुत ही सरल तथा सटीक शब्दों में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर कार्यशाला के पैट्रन डॉ डी पी शुक्ला, आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ ममता बाजपेई सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह गौर ने इन पांच दिनों के दौरान दिए गए समस्त व्याख्यानों का उद्धरण देते हुए समापन वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसके बाद संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी शुक्ला ने अपना मार्गदर्शन पूर्ण व्याख्यान रखा। कार्यशाला के अंत में डॉ ममता बाजपेई ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शोध पत्रिका रिसर्च जर्नल ऑफ बुंदेलखंड के पंद्रहवें अंक का पत्रिका के संपादक डॉ जे पी मिश्र की उपस्थिति में विमोचन भी किया गया।
कार्यशाला के मंच का संचालन रुसा प्रभारी एवम् कार्यशाला के संयोजक डॉ के बी अहिरवार तथा श्री देवेन्द्र कुमार ने किया।