02 मार्च 2021
• समय: 03:00-05:00 PM
महाराजा कॉलेज छतरपुर में चल रही पांच दिवसीय अंतर्विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन सम्पन्न हुआ| कार्यशाला का प्रारम्भ कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह गौर, की-नोट स्पीकर डॉ आर पी सिंह – शासकीय पी जी कालेज, मुरैना, तथा ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला के मीडिया कोर्डीनेटर डॉ एस पी जैन ने बताया कि इस अवसर पर कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह गौर ने कार्यशाला की आज की थीम को विस्तारित किया।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में डॉ अनुज हुंडेत, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेन्स इन हाइयर एजुकेशन भोपाल ने (आई सी टी) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी एवं इसके प्रभावी उपयोगिता एवं विभिन्न शैक्षणिक सॉफ्टवेयर के प्रयोग पर विस्तृत जानकारी प्रदान की|
कार्यशाला के प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ जे पी मिश्र तथा द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ जी पी सिंह ने की। कार्यशाला के मंच का संचालन डॉ दुर्गावती सिंह तथा श्री देवेंद्र के प्रजापति ने किया। कार्यशाला के अवसर पर, डॉ गायत्री, डॉ के बी अहिरवार, श्री रामदास अहिरवार, डॉ कमलेश चौरसिया तथा सुश्री इफ्तिशाम खान की गरिमामय उपस्थिति रही।