01 मार्च 2021
• समय: 03:00-05:00 PM
• उदघाटन सत्र 02:30 दोपहर से।
शासकीय महाराजा कॉलेज,छतरपुर में पांच दिवसीय अंतर्विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ 01 मार्च 2021 को हुआ।
इस कार्यशाला के प्रथम दिन एक-एक घंटे के दो सत्र रखे गए थे। पहले सत्र में मुख्य वक्ता के रूम में इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन भोपाल के डॉ अजय कुमार भारद्वाज ने अपना सारगर्भित उद्बोधन रखा। उन्होने शोध के क्षेत्र में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों से संबन्धित विभिन्न क़ानूनों के पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दूसरे सेशन में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय पी जी कॉलेज निवाड़ी के समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ वी पी गौर ने कॉपीराइट एक्ट के शुल्क संबंधी आयामों पर चर्चा करते हुए इसके उल्लंघन से आने वाली परेशानियों पर विस्तार से बात की। कार्यशाला के प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ जे पी शाक्य तथा द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ एच सी नायक ने की। कार्यशाला के मंच का संचालन डॉ गायत्री तथा श्री रामदास ने किया। कार्यशाला के उदघाटन के अवसर पर डॉ आर के पांडेय, डॉ एस के छारी, डॉ कमलेश चौरसिया, डॉ दुर्गावती सिंह तथा सुश्री इफ्तिशाम खान की गरिमामय उपस्थिति रही।
गौरतलब है की यह कार्यशाला 5 मार्च तक जारी रहेगी, इसके तहत ही 2 मार्च को मुख्य वक्ता के रूप में डॉ आर पी सिंह- मुरेना एवं डॉ अनुज हुंडेट- इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन भोपाल के व्याख्यानों से प्रतिभागी लाभान्वित होंगे।