02 मार्च 2021
• समय: 03:00-05:00 PM
महाराजा कॉलेज छतरपुर में चल रही पांच दिवसीय अंतर्विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन सम्पन्न हुआ| कार्यशाला का प्रारम्भ कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह गौर, की-नोट स्पीकर डॉ आर पी सिंह – शासकीय पी जी कालेज, मुरैना, तथा ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला के मीडिया कोर्डीनेटर डॉ एस पी जैन ने बताया कि इस अवसर पर कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह गौर ने कार्यशाला की आज की थीम को विस्तारित किया। कार्यशाला के दूसरे दिन के पहले सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय पी जी कालेज, मुरैना के डॉ आर पी सिंह ने अपना सारगर्भित लैक्चर रखा। जिसमे उन्होने फार्मास्युटिकल एवं शोध के क्षेत्र में बौद्धिक सम्पदा के अधिकार का उपयोग, महत्व और कानून से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने भारत में जेनेरिक दवाओं के उपयोग एवं अन्य देशों में कम दरों में निर्यात पर विस्तृत चर्चा की तथा इसकी फाइलिंग के विभिन्न आयामों के बारे में बिस्तार से चर्चा की।
कार्यशाला के प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ जे पी मिश्र ने की। कार्यशाला के मंच का संचालन डॉ दुर्गावती सिंह तथा श्री देवेंद्र के प्रजापति ने किया। कार्यशाला के अवसर पर, डॉ गायत्री, डॉ के बी अहिरवार, श्री रामदास अहिरवार, डॉ कमलेश चौरसिया तथा सुश्री इफ्तिशाम खान की गरिमामय उपस्थिति रही।