अधिकांश शिक्षकों को Google Meet से ऑनलाइन क्लास लेने के लिए प्रतिदिन प्रत्येक पीरियड हेतु क्लास शिड्यूल करके लिंक शेयर करनी पड़ती है। यदि हम ऑनलाइन क्लास को शिड्यूल करने का सही तरीका सीख जाएँ, तो इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। दोस्तो, मैंने इस विडियो में बताया है कि Google Calendar की सहायता से क्लास को इस तरह से शिड्यूल किया जा सकता है कि जब तक आप चाहें, न तो द्वारा शिड्यूल करने की जरूरत पड़ेगी और न ही लिंक शेयर करने की। इस प्रक्रिया को मैंने डीटेल मे चरणवद्ध ढंग से बताया है, जिस कारण से विडियो थोड़ा सा लंबा हो गया है। लेकिन फिर भी यह विडियो आपके लिए उपयोगी साबित होगा, ऐसी मुझे आशा है।
Google Meet के द्वारा ऑनलाइन क्लास के आयोजन पर मैंने एक विडियो और बनाया है- ’Online Class on Google Meet: 5 Steps’ जो ऑनलाइन क्लास लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर आधारित है। यह विडियो भी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों, दोनों के लिए उपयोगी है। इस विडियो की लिंक: https://youtu.be/EijEDcKYcCk
Most of the teachers have to schedule their class daily for every period and also have to share these links to the students; this looks quite hectic. If such teachers will learn the right way of scheduling the class through Google Calendar, they can avoid unnecessary wastage of time. In this video, I have presented a tutorial to learn how one can schedule a class in recurring mode with help of Google Calendar. I have shown every step with the help of mobile and laptop platforms. Hope, this video will also be useful to you and you will like it.