Lecture- 6: Paper Writing as a Process: Humanities
by Dr. P.S. Dwivedi, Assistant Professor- English, IIT Tirupati.
Event: A National Level Interdisciplinary e-Workshop on ' Intellectual Property Rights and Research Skills' (01-05 March 2021)
Date: 03.03.2021
Organizer: Deptt. of English, Govt. Maharaja College, Chhatarpur (M.P.)
उक्त ब्याख्यान को देखने के लिए नीचे दी गई वीडियो लिंक पर क्लिक करें
छतरपुर। महाराजा कॉलेज,छतरपुर में पांच दिव एक्ससीय अंतर्विषयक कार्यशाला के तीसरे दिन का शुभारंभ पेट्रौन डॉ डी पी शुक्ला, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ ममता बाजपेई तथा कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह गौर, वर्ल्ड बैंक एवं रूसा प्रभारी डॉ के बी अहिरवार, रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से डॉ अनुराग श्रीवास्तव तथा आई आई टी तिरुपति से डॉ प्रभाशंकर द्विवेदी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
सर्वप्रथम कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह गौर ने कार्यशाला की थीम को विस्तारित तथा कार्यशाला की पृष्ठभूमि को उजागर करते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति की।
कार्यशाला के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ एस पी जैन ने बताया कि इस कार्यशाला में एक एक घंटे के दो सत्र रखे गए थे। पहले सत्र में मुख्य वक्ता के रूम में लाइब्रेरियन के पद पर पदस्थ डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अपना सारगर्भित उद्बोधन रखा। उन्होंने कॉपी राइट एक्ट से शुरुआत करते हुए प्लेजियारिज्म, तथा उससे बचने के विभिन्न ऑनलाइन टूल्स के बारे में बहुत विस्तार से बताया।
दूसरे सेशन में मुख्य वक्ता के रूप में आई आई टी तिरुपति के अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रभाशंकर द्विवेदी ने लेखन को एक प्रोसेस के रूप में परिभाषित करते हुए उस दौरान ध्यान दी जाने वाली बातों पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला के समन्वयक डॉ बी पी सिंह ने बताया कि दोनों लेक्चर्स बहुत ही उपयोगी रहे। उन्होंने आगे बताया कि पहले सत्र की अध्यक्षता महाराजा कॉलेज के डॉ पी के जैन तथा दूसरे सत्र की अध्यक्षता पी जी कॉलेज करेली के डॉ ए के बाजपेई ने की।
कार्यशाला के मंच का संचालन श्री रामदास तथा सुश्री इफ्तिशाम ने किया।
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के अलावा महाविद्यालय के डॉ गायत्री, डॉ कमलेश चौरसिया, डॉ दुर्गवती सिंह तथा श्री देवेन्द्र कुमार प्रजापति की गरिमामय उपस्थिति रही।