by Dr. by Dr. Mahesh Shukla, Professor- Sociology, Govt. TRS College, Rewa.
Event: A National Level Interdisciplinary e-Workshop on ' Intellectual Property Rights and Research Skills' (01-05 March 2021)
Date: 04.03.2021
Organizer: Deptt. of English, Govt. Maharaja College, Chhatarpur (M.P.)
उक्त ब्याख्यान को देखने के लिए नीचे दी गई वीडियो लिंक पर क्लिक करें-
बौद्धिक संपदा अधिकार तथा शोध कौशल पर कार्यशाला का चौथा दिन रहा शानदार, समापन आज छतरपुर। महाराजा कॉलेज,छतरपुर में अंतर्विषयक कार्यशाला के चौथे दिन की शुरुआत में सर्वप्रथम कार्यशाला के समन्वयक डॉ. बी.पी.सिंह गौर ने कार्यशाला की थीम को विस्तारित तथा कार्यशाला की पृष्ठभूमि को उजागर करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ. एस.पी. जैन ने बताया कि पहले सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के डॉ. एम.के. गुप्ता तथा दूसरे सत्र में टी.आर.एस. कॉलेज, रीवा के डॉ. महेश शुक्ला रहे। बॉटनी के प्राध्यापक डॉ एम के गुप्ता ने अपने सरल और सारगर्भित उद्बोधन से सभी को लाभान्वित किया । उन्होंने रिसर्च वर्क को एक लम्बी और कठिन प्रक्रिया के रूप में बताते हुए इसके विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
दूसरे सेशन में मुख्य वक्ता के रूप में समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ महेश शुक्ला ने समाजशास्त्र के क्षेत्र में शोध आलेख लिखते समय अतिआवश्यक ध्यान दिए जाने वाले बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
रुसा प्रभारी तथा कार्यशाला के संयोजक डॉ.के.बी. अहिरवार ने बताया कि दोनों ही लेक्चर्स रिसर्च की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी रहे। उन्होंने आगे बताया कि पहले सत्र की अध्यक्षता महाराजा कॉलेज के डॉ पी के खरे तथा दूसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ गायत्री बाजपेई ने की।
कार्यशाला के मंच का संचालन डॉ कमलेश चौरसिया तथा डॉ दुर्गावती सिंह ने किया।
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।